क्राइमछत्तीसगढ़

पहले पति का दबाया गला, हुआ बेहोश तो मिट्टी तेल डालकर लगा दी आग, पत्नी ने बताई हत्या की यह वजह…

रायगढ़। रायगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक पत्नी ने अपने पति का पहले तो गला दबाया, जब वह बेहोश हो गया तो उस पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। आरोपी ने हत्या की वजह घरेलू व पारिवारिक विवाद को बताया है। बताया जाता है कि आरोपी मृतक की दूसरी पत्नी थी।
पीडि़ता रामकुमारी सारथी ने पुलिस को बताया कि दिलीप कुमार सारथी की दोनों पत्नी जानकी सारथी और जानकी सिदार अपने पति दिलीप सारथी से झगड़ा किये थे तथा उसी दिन बड़ी बहू जानकी सारथी अपने मायके चली गई थी। रात को परिवार के लोग खाना खाकर सोये थे, दिलीप सारथी और जानकी सिदार आंगन में अलग-अलग खाट पर सोने के लिये बिछाये थे और दोनों रात्रि में आपस में झगड़ा हो रहे थे, तब दोनो को समझाई थी। दूसरे दिन सुबह चिल्लाने की आवाज सुनकर जागी और दिलीप सारथी तथा जानकी सिदार को ढुंढी जो अपने खाट पर नहीं थे, रसोई कमरा से धुंआ निकल रहा था जहां कमरा के अंदर जानकी सिदार दिलीप सारथी के ऊपर मिट्टी तेल डालकर उसे आग से जलाकर उसकी हत्या कर भाग गई।

जांच के दौरान आरोपी जानकी सिदार को हिरासत में लेकर पूछताछ में घरेलू परिवारिक विवाद में अपने पति की हत्या करना बताया।
आरोपी जानकी सिदार ने बताया कि दिलीप सारथी से झगड़ा मारपीट हुई तब दोनों झगड़ते हुये रसोई के पास के कमरा के पास गये जहां दिलीप सारथी की हाथ से गला दबाया तो दिलीप बेहोश हो गया जिसके ऊपर घर के पुराने कपड़े तथा मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी, जिससे दिलीप सारथी जलकर मौत हो गई। आरोपी जानकी सिदार को गिरफ्तार कर आज न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

यह भी देखे – मोबाइल की बैटरी फटी, जला बच्चा, दो अंगुलियों के चिथड़े उड़ गए

Back to top button
close