छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : विधानसभा में टिकट कटा तो राहुल को बंद लिफाफे में बताई थी पीड़ा…रो पड़ी थी प्रतिमा…अब लड़ेगी लोकसभा चुनाव

रायपुर। छत्तीसगढ़ की दुर्ग लोकसभा सीट से कांग्रेस ने प्रतिमा चंद्राकर को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले विधानसभा चुनाव में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट से इन्हें उम्मीदवार बनाया गया था। उस वक्त जातिकरण समीकरण के चलते उनका नाम हटाकर ताम्रध्वज साहू को प्रत्याशी बनाया गया था।



इस बात से नाराज प्रतिमा चंद्राकर ने सार्वजनिक मंच पर ही राहुल गांधी को बंद पीले लिफाफे में अपनी पीड़ा बताई थी। बताया जा रहा उस वक्त राहुल गांधी ने पत्र पढ़ते ही अपने कार्यकर्ताओं पर नाराजगी भी जतार्ई थी। इस दौरान प्रतिमा चंद्राकर रो पड़ी थी।


वैसे विधानसभा में टिकट कटने से नाराज प्रतिमा चंद्राकर को उस समय से ही लोकसभा चुनाव लड़ाने का आश्वासन दिए जाने की खबर भी चर्चा में आई थी। लिहाजा, विधानसभा में टिकट कटने की भरपाई करने प्रतिमा चंद्राकर को कांग्रेस ने लोकसभा का टिकट दिया है।

अब उनका मुकाबला दुर्ग से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल से होगा। वैसे दुर्ग लोकसभा क्षेत्र छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गृह क्षेत्र है, लिहाजा ये सीट हाईप्रोफाइल हो गया है।
WP-GROUP

वहीं भाजपा ने यहां से विजय बघेल को उम्मीदवार घोषित किया है। आपको बता दें कि विजय बघेल ने 2008 के विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल को हराया था। लिहाजा एक बार फिर यहां से मुकाबला काफी दिलचस्प होगा।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची की जारी…PM नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, हेमा मालिनी, मनोज तिवारी सहित कई बड़े नाम…देखें पूरी लिस्ट…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471