
रमेश अग्रवाल, रायगढ़। बरमकेला के ग्राम पुरैना की चन्द्रकांति पटेल द्वारा 7 फरवरी को जहर खाने से मौत हो गयी थी जिसके संबंध में थाना बरमकेला में धारा 174 जा.फौ. पंजीबद्ध कर जांच की जा रही थी। जांच के दरम्यान मृतिका के पिता कौशल पटेल के द्वारा शिकायत की गयी थी कि उसका दामाद खेमराज पटेल हमेशा शराब पीकर मृतका से मारपीट कर प्रताडित करता था
जिसके प्रताडऩा से तंग आकर चन्द्रकांति पटेल ने जहर सेवन कर लिया था। मर्ग एवं शिकायत जांच पर से खेमराज पटेल के विरूद्ध धारा 306 भा.दं.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
यह भी देखें – प्रशिक्षक की अश्लील हरकतों से त्रस्त युवती ने खाया जहर