क्राइम

प्रशिक्षक की अश्लील हरकतों से त्रस्त युवती ने खाया जहर

अम्बिकापुर। सामथ्र्य विकास प्रशिक्षण केंद्र में एक नेत्रहीन दिव्यांग छात्रा ने प्रशिक्षक के द्वारा छेड़छाड़ करने से परेशान होकर कीटनाशक का सेवन कर लिया है। मामले का शर्मनाक पहलू यह है कि प्रशिक्षक पर अन्य दिव्यांग छात्राओं के साथ भी अश्लील हरकतें करने का भी आरोप लगा है। मामले के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और उसे हिरासत में भी ले लिया है। अम्बिकापुर के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामथ्र्य विकास प्रशिक्षण केंद्र के कम्प्यूटर प्रशिक्षक की करतूतों से परेशान 18 वर्षीय युवती ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। मामले में पीडि़ता के बयान के बाद आरोपी प्रशिक्षक मोहम्मद सैफ के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

Back to top button
close