क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

सूने मकान का ताला तोडक़र नगदी एवं लाखों का जेवर चोरी… अज्ञात चोर के खिलाफ FIR दर्ज…

रायपुर: सूने मकान का ताला तोडक़र लाखों रुपये के सोने चांदी के गहने एवं नगदी रुपये चोरी कर लेने की रिपोर्ट धरसींवा थाने में दर्ज करायी गई है। (सूने मकान)

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 12 तरपोंगी धरसींवा रायपुर निवासी हेमुराम वर्मा 61 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि प्रार्थी अपने किराये के मकान में ताला लगाकर परिवार सहित गृहग्राम गया हुआ था।

WEATHER ALERT: अगले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ स्थानो पर भारी वर्षा की संभावना…

19 एवं 20 जुलाई की दरम्यानी रात किसी अज्ञात चोर ने उसके घर का ताला तोडक़र आलमारी के लाकर में रखे पुरानी इस्तेमाली जेवर सोने का नेकलेश सेट 01 नग, आयरिंग 01 जोडी, झुमका 01 जोडी, टाप्स 01 जोडी, सुई धागा, बाला, अंगुठी 02 नग, चैन 01 नग, लकेट 03 नग छोटा,

मंगलसूत्र 01 नग, सोने का फु ल्ली, सोने का कान का संकरी 01 जोडी, सोने का लाकेट टाटा नमक लिखा हुआ 01 नग, चांदी का पायल 01 जोडी, पैरपट्टी 05 जोडी पतला, 01 जोडी मोटा, चांदी का चैन 01 नग, बच्चा करधन 02 नग, बिछिया 05 जोडी एवं लगभग 20000/-रूपये नगदी चोरी कर लिया है। चोर ने करीब 1 लाख 30 हजार की चोरी कर ली है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

The Khabrilal के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने 🤝 के लिए Click करें 👇🏻

Back to top button
close