वायरल

VIDEO: शादी में रिश्तेदार ने की ऐसी हरकत… मिठाई के डिब्बे में दुल्हन को दी ऐसी चीज, देखते ही…

सोशल मीडिया पर शादी की कई वीडियोज शेयर की जाती है. शादी में दूल्हा और दुल्हन की साइड से लोग काफी मजाक-मस्ती करते हैं. कई दोस्त और रिश्तेदार शादी में ऐसे भी होते हैं जो दूल्हा और दुल्हन के काफी मजे लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि शादी का माहौल है. दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं. तभी स्टेज पर कोई रिश्तेदार आता है. रिश्तेदार दुल्हन को एक गिफ्ट देता है. दुल्हन स्टेज पर ही गिफ्ट को खोलती है. बाहर से गिफ्ट देखने में मिठाई के डिब्बे की तरह लगता है.

दुल्हन डिब्बे को खोलती है. डिब्बे में रखी चीज को देखकर दुल्हन शर्म से पानी-पानी हो जाती है. गिफ्ट को देखकर दूल्हा और रिश्तेदार हंसने लगते हैं. इस वीडियो को ऑफिशियल निरंजन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. गिफ्ट पर यूजर्स के कमेंट आ रहे हैं. इस बात का पता तको नहीं चल पाया कि गिफ्ट में ऐसा क्या था लेकिन यूजर्स की मानें तो किसी का मानना है कि इसमें कंडोम के बहुत सारे पैकेट्स थे.

Back to top button
close