Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO, BREAKING: पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के बंगले में भिड़े कार्यकर्ता…हाथापाई तक पहुंच गई नौबत…

रायपुर। मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने से पहले ही भूपेश बघेल के बंगले में कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। मामला हाथापाई तक पहुंच गया। जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक भूपेश बघेल के बंगले में एक कार्यकर्ता ने कुछ जातिगत टिप्पणी की थी। वहीं उसके पीछ बैठे उसी जाति के एक कार्यकर्ता ने इस पर आपत्ति जताई।

उसका कहना था कि ऐसे ही कार्यकर्ताओं की वजह से भूपेश बघेल बिना कारण बदनाम होते हैं। श्री बघेल के बंगले में इस वक्त कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा है। उन्हें दिल्ली से आने वाली खबर का इंतजार है। कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि भूपेश बघेल को राज्य की कमान सौंपी जाएगी।

बगंले में दो समर्थकों के भिडऩे की वजह से मामला गरम हो गया था। उनके बीच हाथापाई की स्थिति भी निर्मित हो गई थी। मामले को बिगड़ता देख वहां मौजूद दूसरे कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव किया।

यह भी देखे: टीएस सिंहदेव होंगे छत्तीसगढ़ के CM!…सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी… 

Back to top button
close