
आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी, ‘आ बैल मुझे मार’. अब इस कहावत को सच होते भी देख लीजिए. सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको इस कहावत का मतलब समझा देगा. साथ ही सनकी लोगों का क्या हाल होता है, ये भी देख लीजिएगा.
वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि एक प्लॉट में बैल है. बाहर कुछ लोग खड़े हैं. उनमें एक आदमी डंडा लेकर अंदर जाता है. वो बैल को बाहर निकालने के लिए उसे डंडे से मारता है. डराने की कोशिश करता है.
फिर एक्शन शुरू होता है. बैल को आता है गुस्सा और वो उस आदमी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटता है. उसे पिटता देख वहां पर दूसरे लोग भी आ जाते हैं. पर बैल उन्हें भी दौड़ा देता है.
वीडियो को सोशल मीडिया पर IPS रुपिन शर्मा ने शेयर किया. शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया,
आ बैल मुझे मार…
literally…
देखें वायरल वीडियो-
आ बैल मुझे मार…😊☺️☺️
literally…@hvgoenka @ajitanjum @ParveenKaswan pic.twitter.com/zAwuJNJi88
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) July 4, 2021





