छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

ट्वीटर पर बड़बड़ाते रहते हैं भूपेश बघेल, भाजपा ने कार्यकारी अध्यक्षों को भी घेरा

रायपुर। धरमलाल कौशिक के राज्यसभा के लिए फार्म खरीदने पर टिप्पणी करते हुए भूपेश बघेल ने भाजपा के साथ कौशिक को घेरने का प्रयास किया है। उन्होंने अपने ट्वीटर एकाउंट से निशाना साधते हुए लिखा है कि अब बीजेपी की जमानत जब्त होने वाली है, इसलिए धरमलाल कौशिक रास की तैयारी में है।

इस ट्वीटर के सामने आने के बाद अब भाजपा ने भूपेश और कांग्रेस को घेरा है। उन्होंने लिखा है कि नकारात्मक सोच वाला हमेशा नकारात्मक ही सोचता है। भूपेश बघेल की घबराहट इतनी बढ़ गई है कि वे अब ट्विटर में ही बड़बड़ाते रहते हैं, उनमें हिम्मत तो है नहीं इसलिए अनर्गल आरोपों से ही तसल्ली करके बैठे हैं। हिम्मत होती तो भाजपा की चुनौती स्वीकार कर जोगी को पाटन से लडऩे का न्यौता देते। भाजपा ने एक पोस्टर भी ट्वीटर पर जारी किया है, जिसमें कार्टून बनाकर भूपेश को तलवार के साथ दिखाया गया है। साथ में कार्यकारी अध्यक्ष शिवकुमार डाहरिया और रामदयाल उइके भी है।

यह भी देखे – डॉ. रमन सिंह राजा मगर घोटालों के, भूपेश बघेल ने कहा भाजपा को फर्जीवाड़ा प्रकोष्ठ बनाना चाहिए

Back to top button
close