छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में नाकारा और निकम्मी साबित हो चुकी कांग्रेस सरकार अब UP में छत्तीसगढ़ मॉडल का पीट रही ढोल : BJP…

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय वास्तव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में पूरी तरह नाकारा और निकम्मी साबित हो चुकी कांग्रेस सरकार अब उत्तरप्रदेश में ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’ के नाम पर ढोल पीट रही है।

वास्तव ने कहा कि उत्तरप्रदेश चुनाव के मद्देनजऱ कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ की योजनाओं का उल्लेख कर उसी तरह काम करने का वादा किया है और यह भी कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ मॉडल के आधार पर चुनाव लड़ा जा रहा है। वास्तव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं से सवाल किया है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को कुल कितनी सीटें मिलने का अनुमान है?

और, अगर कांग्रेस वहाँ सत्ता में नहीं आती है तो क्या कांग्रेस और प्रदेश सरकार यह मान लेगी कि छत्तीसगढ़ मॉडल उनका मनगढ़ंत मॉडल है, भ्रमित करने वाला मॉडल है, केवल इश्तहारों में दिखने वाला मॉडल है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वास्तव ने कहा कि दरअसल कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ में ऐसा कोई काम किया ही नहीं है, जिससे जनहित और कल्याण की भावना झलके और लोगों को वे काम पसंद आएँ। इससे पहले बिहार और असम के चुनाव में भी छत्तीसगढ़ मॉडल की लफ्फ़़ाजियाँ कांग्रेस और मुख्यमंत्री बघेल बहुत कर चुके हैं, लेकिन कांग्रेस को आखिऱकार मुँह की ही खानी पड़ी।

वास्तव ने कहा कि अब तो बाक़ायदा कांग्रेस के घोषणा पत्र में उक्त छत्तीसगढ़ मॉडल की तजऱ् पर विकास करने की बात शामिल की गई है, तो कांग्रेस नेता और प्रदेश सरकार यह भी स्पष्ट करें कि अगर उप्र में कांग्रेस को फिर मुँह की खानी पड़ी तो क्या यह मान लिया जाएगा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार और मुख्यमंत्री बघेल जो काम कर रहे हैं, वह ठीक नहीं है और छत्तीसगढ़ मॉडल जैसी कोई बात महज़ जुमलेबाजी के अलावा कुछ नहीं है।

वास्तव ने सवाल किया कि क्या उप्र की जनता द्वारा छत्तीसगढ़ मॉडल की बात नकारे जाने के बाद भूपेश सरकार जऱा भी शर्म महसूस कर सत्ता छोडऩे का नैतिक साहस दिखाएगी?

Back to top button
close