टीडीपी के दोनों मंत्री ने पीएम मोदी को सौंपा इस्तीफा

नई दिल्ली। टीडीपी के दोनों मंत्रियों ने गुरुवार शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। ये दोनों मंत्री अशोक गणपति राजू और वाईएस चौधरी है। गौरतलब है कि बजट के बाद से ही लगातार आंध्रप्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग कर रही टीडीपी ने बुधवार रात केंद्र का साथ छोड़ दिया था।
इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद गुरुवार शाम आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू से बात की है। इसके बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल टीडीपी के दोनों मंत्रियों से मुलाकात करने के बाद अपना इस्तीफा सौंप दिया। मोदी सरकार में तेदेपा से दो मंत्री नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री वाईएस चौधरी हैं। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर बुधवार रात को टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इन मंत्रियों के इस्तीफे का ऐलान किया था। हालांकि उन्होंने एनडीए का हिस्सा बने रहने की बात कही थी। मंत्रियों ने मोदी सरकार पर आंध्र की अनदेखी करने का आरोप लगाया गया था।