VIDEOदेश -विदेशस्लाइडर

आसमान से आ गिरी मौत ! सड़क पर चल रही कार पर आ गिरा प्लेन… आग का गोला बन गया विमान… VIDEO हुआ वायरल…

मुसीबत कभी भी आ सकती है. अमेरिका में एक भयावह हादसा हुआ है. दक्षिण फ्लोरिडा में सड़क पर चल रही एक कार पर आसमान से एक छोटा प्लेन आ गिरा. इस भयानक हादसे में पायलट समेत तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. मरने वालों में कार में एक बैठा एक किशोर भी है.

हादसे के वक्त कार चला रही उसकी मां की हालत भी गंभीर बनी हुई है. यह दर्दनाक हादसा पास के एक घर के बाहर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. यह प्लेन फ्लोरिडा के पेमब्रोक पाइन्स स्थित नॉर्थ पेरी एयरपोर्ट से उड़ा था. लेकिन उड़ान भरने के चंद मिनटों बाद ही यह रिहायशी इलाके में एक सड़क पर आ गिरा.

दुर्भाग्य से उस समय एक महिला अपनी कार में बेटे के साथ जा रही थी और विमान ठीक उस कार पर गिरा. जमीन से टकराने के बाद विमान आगे घिसटता हुआ गया और कुछ सेकेंड में आग का गोला बन गया. पायलट के अलावा विमान में सवार अन्य यात्री की मौके पर ही मौत हो गई.


आश्चर्यजनक तरीके से बची महिला की जान

महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है. मगर इतने भयावह हादसे में भी महिला आश्चर्यजनक तरीके से खुद को SUV से बाहर निकालने में कामयाब हो गई. महिला के बेटे को अग्निशमन विभाग और पुलिस ने निकाला. मगर अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. महिला की स्थिति के बारे में आगे की जानकारी नहीं मिल पाई है.

बिजली के तारों में फंसने का शक

नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड पूरी घटना की जांच में जुट गई है. मगर माना जा रहा है कि यह प्लेन बिजली के तारों में उलझ गया और क्रैश हो गया. जिस महिला के कैमरे में यह घटना कैद हुई, उन्होंने बताया कि शोर इतना ज्यादा था कि उन्हें लगा कि जैसे कोई बम फट गया. बाहर देखा था तो हर तरफ आग ही आग दिख रही थी. उन्होंने अपना डर साझा करते हुए कहा कि वह अक्सर अपने बच्चों के साथ बाहर जाती रहती हैं. यह विमान उन पर भी गिर सकता था.

Back to top button
close