छत्तीसगढ़सियासत

कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी पुनिया तीन दिवसीय प्रवास पर 31 अगस्त को पहुंचेंगे रायपुर

रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया 31 अगस्त शुक्रवार को रात्रि 07.15 बजे दिल्ली से माना विमानतल रायपुर आ रहे है। श्री पुनिया 1 सितंबर शनिवार को 10.30 बजे राजीव भवन रायपुर में प्रदेश समन्वय समिति, दोपहर 1 बजे प्रदेश चुनाव अभियान समिति और दोपहर 3 बजे प्रदेश चुनाव प्रचार समिति की बैठक में भाग लेंगे।

श्री पुनिया 2 सितंबर रविवार को सुबह 11 बजे राजीव भवन रायपुर में जिलों के प्रभारी प्रदेश पदाधिकारियों, जिला कांग्रेस अध्यक्षों एवं विधानसभा समन्वयकों की बैठक में शामिल होंगे। राजीव भवन की बैठक में भाग लेने के बाद दोपहर 2.50 बजे को ही इंडिगों की नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से दिल्ली के लिये रवाना होंगे।

यह भी देखें : राष्ट्र निर्माण के लिए क्रीडा भारती की स्थापना-संजय श्रीवास्तव

Back to top button