
फैशन के इस समय में लोग कई तरह के ट्रेंड फॉलो करते हैं. इसमें हेयर कलर भी कॉमन है. लड़कियां इस मामले में सबसे आगे हैं. अपने बालों को यूनिक कलर करवाने के किये ये पार्लर के चक्कर भी लगाती हैं. लेकिन कई बार इस दौरान हादसे भी हो जाते हैं. सोशल मीडिया से Bored Panda ने ऐसी ही फनी इमेजेस को जमा कर लोगों के साथ शेयर किया. इन तस्वीरों को देखने के बाद आप भी आगे कभी पार्लर में बाल कलर करवाने से पहले हजार बार सोचेंगे. इनमें से कुछ जहां रंग की वजह से कलरफुल ही दिखने लगे तो कुछ को तो इनमें मिले केमिकल्स की वजह से भयानक एलर्जी हो गई. इन तस्वीरों के सोर्स की कोई जानकारी नहीं है. इसलिए The Khabrilal इनकी पुष्टि नहीं करता है.
Bored Panda ने ऑनलाइन ऐसी ही तस्वीरों को खोजकर निकाला है. इसमें एक लड़की, जिसने अपने बाल पर्पल रंगवाए थे ने जब उसे धोया तो उसकी पूरी बॉडी ही पर्पल हो गई. बाल कलर करने के चक्कर में उसने खुद को ही रंग लिया.
ऐसा ही कुछ हुआ इस लड़की के साथ. इसने तो हेयर कलर वॉश किया तो पैर तक उसकी बॉडी रंग गई.
इस लड़की को तो बाल कलर करवाने की भयानक सजा मिली. लड़की के चेहरे में कलर से ऐसा रिएक्शन हुआ कि उसका पूरा चेहरा ही सूज गया. उसकी आंखें भी स्वेल कर गई.
कई हेयर कलर्स के पैक पर लिखा होता है कि उसे यूज करने से पहले पैच टेस्ट कर लें. लेकिन शायद इस लड़की ने ऐसा किया नहीं. नतीजा उसका चेहरा कुछ ऐसा सूजा कि बस उसकी एक ही आंख खुल पा रही थी.
इस लड़की के साथ तो बाल कलर करने के कारण ऐसा हादसा हुआ, जिसे वो कभी नहीं भूल पाएगी. लड़की के बाल आधे से ज्यादा झड़ गए. फॉयल में चिपके अपने टूटे बालों की तस्वीर लड़की ने शेयर की.
इस महिला ने अपने बाल गोल्डन करवाने के लिए हेयर कलर लगाया. लेकिन उसके बालों के साथ कुछ ऐसा मजाक हो गया कि वो हैरान रह गई.