बेनामी संपत्ति : आयकर विभाग ने 50 हजार लोगों को भेजा नोटिस!

नई दिल्ली। बेनामी संपत्ति रखने वालों के खिलाफ आयकर विभाग द्वारा शिकंजा कसते हुए करीब 50 हजार लोगों को नोटिस भेजे जाने की खबर मिली है। विभाग ने कई म्यूचुअल फंड होल्डर्स के नॉमिनीज, हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स की पत्नियों (जो इनकम टैक्स फाइल नहीं करती हैं) और पिछले कुछ सालों में रियल एस्टेट प्रॉपर्टी बेचने वाले एनआरआईज को नोटिस भेजा है।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक नोटबंदी के दौरान बैंकों में 1 लाख रुपए से ज्यादा जमा करने वालों को भी नोटिस भेजा गया है। भेजे गए कुल नोटिसों की संख्या अभी पता नहीं चल पाई है लेकिन एक इनकम टैक्स ऑफिसर के अनुसार यह संख्या 50 हजार के आसपास हो सकती है।
विभाग इन लोगों के पुराने ट्रांजैक्शंस, सोर्स ऑफ इनकम आदि की जांच कर रहा है। आयकर विभाग के अनुसार शक के दायरे में आए सभी 50 हजार लोगों के प्रॉसिक्यूशन नोटिस भेजा गया, जिसका मतलब यह है कि इन लोगों के दोषी साबित होने पर इन्हें कड़ा जुर्माना भरना पड़ सकता है।
यह भी देखे – शिक्षाकर्मी संघ उठाएगा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं धरना स्थल के टेंट के एक दिन का खर्च, समर्थन करने पहुंचे