छत्तीसगढ़स्लाइडर

कोरोना से डरकर संक्रमित मरीज ने फांसी लगाकर की आत्महत्या… कोविड सेंटर से भगा था युवक …

बेमेतरा: थान खमरिया में Covid-19 से पीड़ित युवक ने अस्पताल से भागकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि पीड़ित के पिता का इलाज भी कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है. ग्राम बरहा के 32 वर्षीय तखत वर्मा ने गांव के नाले के पास बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

परिजनों और पुलिस ने पीपीई किट पहनकर शव को पेड़ से उतारा. बताया जा रहा है कि पहले तखत के पिता को कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था और फिर तखत को भी. इलाज के लिए उन्हें साजा कोविड-19 में भर्ती किया गया था.

इसी दरमियान, अस्पताल में चार पांच लोगों की मौत होने के बाद डरकर युवक भाग खड़ा हुआ. पहले वो घर की तरफ भागा था लेकिन फिर वहां से भागकर बाहर फांसी लगा ली. पुलिस मर्ग कायम कर मौत के कारणों की जांच करने की बात कह रही है. वहीं, जिस तरह से मृतक ने आत्महत्या की है, उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

कोविड-19 फैसिलिटी से युवक कैसे भागकर चला गया? उसके बाद प्रशासन ने उसकी निगरानी की कोई व्यवस्था क्यों नहीं की? बता दें कि जिले में लगातार को लोगों की मौत हो रही है. जिले में अभी तक 151 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 50 लोगों की मौत सप्ताह भर में ही हुई है. लिहाज़ा इस तरह की खबरों से प्रशासन ही नहीं, पूरे शहर में भी हड़कंप मचा है.

Back to top button
close