
रायपुर। आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते पाये जाने पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से सट्टा पट्टी व 2 नग मोबाईल फोन एवं नगदी 50 हजार 2 सौ रुपये जप्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार अनमनगर सडडु विधानसभा रायपुर निवासी गिरधारीलाल 38 वर्ष पिता स्व प्रहलाद वर्मा एवं समीत खेमका 30 वर्ष पिता धरमपाल खेमका को मुखबिर की सूचना पर अमननगर मोवा में आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लिखते पाये जाने पर पुलिस ने छापामारकर नगदी 50 हजार 2 सौ रुपये एवं मोबाईल फोन सहित सट्टा-पट्टी जप्त किया है।
आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 4 क के तहत अपराध कायम कर गिरफ्तार किया है।
यह भी देखें :
रायपुर : शादी का झांसा देकर तीन साल तक करता रहा शारीरिक शोषण… 15 लाख भी ले लिए…अब हो गया फरार…