खेलकूदट्रेंडिंग

WTC Final से पहले न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर, इन दो धुरंधरों को लगी चोट… टीम इंडिया का मैनेजमेंट हुआ होगा खुश!

न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) चोटिल हो गए हैं. उन्हें इंग्लैंड (England) के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान बाएं हाथ की कोहनी पर चोट लगी है. मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है. वे इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं इसका फैसला मैच से ठीक पहले लिया जाएगा. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 10 जून से खेला जाएगा. वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे. न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने यह जानकारी दी. बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट के दौरान पहले टेस्ट में खेलने वाले किसी एक तेज गेंदबाज को आराम दिया जाएगा. इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट लॉर्ड्स में हुआ था और यह ड्रॉ रहा था.

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर भी दूसरे टेस्ट से बाहर बताए जाते हैं. उनकी अंगूठे के पास वाली अंगुली में कट लगा है. न्यूजीलैंड की पुरुष क्रिकेट टीम के आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर दूसरे टेस्ट से पहले खिलाड़ियों के बारे में अपडेट दी गई है. इसमें कोच गैरी स्टीड के हवाले से कहा गया है, लॉर्ड्स में खेलने वाले सभी तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे. ट्रेंट बोल्ट उपलब्ध हैं और टीम में आ सकते हैं. मिचेल सैंटनर दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उनके बाएं हाथ की अंगुठे के पास वाली अंगुली में कट है. केन विलियमसन के बाएं हाथ की कोहनी चोटिल है और इसकी निगरानी की जा रही है. उनके बारे में 9 जून को फैसला किया जाएगा.

सैंटनर की चोट गहराई
सैंटनर को इंट्रा स्क्वॉड मैच के दौरान अंगुली पर कट लगा था. लेकिन पहले टेस्ट मैच के दौरान यह चोट बढ़ गई. चोट के बढ़ने से खून भी निकल आया था. इस वजह से उनकी बॉलिंग बुरी तरह प्रभावित हुई थी और उन्हें लॉर्ड्स में विकेट नहीं मिला था. अभी सैंटनर के अलावा न्यूजीलैंड के पास एजाज पटेल और रचिन रवींद्र के रूप में दो स्पिनर हैं.

विलियमसन की बात की जाए तो वे बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान भी कोहनी की चोट से परेशान रहे थे. इसके चलते वे आईपीएल के शुरुआती मैच भी नहीं खेल पाए थे. वे इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में नाकाम रहे थे और दोनों पारियों में बड़े रन नहीं बना पाए थे. भारत की नजरें भी विलियमसन की चोट पर होगी. क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत का न्यूजीलैंड से ही मुकाबला होना है.

Back to top button
close