छत्तीसगढ़स्लाइडर

राज्योत्सव कार्यक्रम में लगे दुग्ध महासंघ के चलित विक्रय वाहन का सीएम भूपेश बघेल ने किया उद्घाटन…प्रबंध संचालक नरेन्द्र दुग्गा ने बताई उपलब्धिया और योजना…मुख्यमंत्री ने की सरहाना…

रायपुर। राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान सभी विभागों ने स्टाल लगाकर अपने विभागों और छत्तीसगढ़ी परंपरा का बखूबी बखान किया हैं। जिसमें दुग्ध महासंघ भी शामिल हैं। स्टालों के निरीक्षण के दौरान पहुंचे सीएम भूपेश बघेल को दुग्ध महासंघ के प्रबंध संचालक नरेन्द्र दुग्गा ने विभाग की संपूर्ण जानकारी देते हुए बताया है कि कैसे देवभोग दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थो के माध्यम से राजस्व में बढ़ोतरी हो रही हैं।

लगातार प्रचार-प्रसार किए जा रहे हैं। उन्होंने सीएम को बताया कैसे योजना के तहत प्रतिदिन दुग्ध का संग्रहण कर बेचा जा रहा है और आगे कैसे यह बेहतर तरीके से संचालित होगा इसकी रणनीति बनाकर कार्य किया जा रहा हैं।



इस दौरान दुग्ध महासंघ के चलित विक्रय वाहन (मोबाइल मिल्क पार्लर) का लोकार्पण भी राज्योत्सव प्रांगण में किया गया। उक्त मोबाइल वाहन में 2 रेफ्रीजरेटरों से युक्त है एवं विभिन्न मेला,आयोजिन आदि अवसरों पर देवभोग दुध एवं दुग्धपदार्थो के विक्रय के साथ-साथ व्यापक प्रचार-प्रसार भी करेगी।


WP-GROUP

वाहन का निर्माण अतिआधुनिक तरीके से कराया गया हैं। जिसकी लागत 14 लाख रूपए बताई गई हैं। कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, मो.अकबर,शिव डहरिया, ताम्रध्वज साहू, उमेश पटेल, कवासी लखमा, अनिला भेडिय़ा आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

यह भी देखें : 

कुछ इलाकों में हो रही है बारिश…बदला मौसम का मिजाज…बढ़ते प्रदूषण से मिलेगी राहत…

Back to top button
close