वायरल

वीडियो में देखें कैसे, भरभरा कर गिर मकान, बाल-बाल बचे बुजुर्ग दंपत्ति

शाजापुर (एमपी) में एक वीडियो मकान गिरने का तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ-साफ नजर आ रहा है कि एक मकान धरासायी हो गया। जानकारी के अनुसार यह मकान किसी बुजुर्ग जैन दंपत्ति का है। उनके मकान के पास ही किसी दूसरे मकान का निर्माण चल रहा है, जिसकी वजह से मकान में कंपन होने लगी और सामान गिरने लगे। दंपत्ति को लगा भूकंप आया है, इसलिए वे तुरंत बाहर निकले। उनके बाहर आने के कुछ देर बाद मकान और तेजी से हिलने लगा और थोड़ी देर बाद धरासायी हो गया है। इसका वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बनाया और उसे वायरल कर दिया। वीडियो की खबर जब प्रशासन तक पहुंची तो वे हरकत में आए।

Back to top button
close