छत्तीसगढ़

लोक निर्माण मंत्री ने किया 18.45 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

रायपुर। लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने शनिवार को राजधानी रायपुर के वार्ड नं. 12 (शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड) में कोटा की चारों दिशाओं में सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण और डामरीकरण कार्यों के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास किया। कोटा की चारों दिशाओं में 18.45 किलोमीटर सड़क निर्माण किया जाएगा, जिस पर लगभग पांच करोड़ 13 लाख रूपए की लागत आएगी।

श्री मूणत ने समारोह को संबोधित करते हुए राज्य शासन द्वारा रायपुर नगर निगम क्षेत्र में जनसुविधाओं के विकास के लिए किए प्रयासों पर प्रकाश डाला। समारोह की अध्यक्षता रायपुर नगर निगम के सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने की। निगम निगम के नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर सहित स्थानीय वार्ड पार्षद श्रीमती ठाकुर और बड़ी संख्या में नागरिक इस अवसर पर उपस्थित थे।

यहाँ भी देखे – छत्तीसगढ़ी भाषा की लघु फिल्म “स्पिलिटिंग शोल्डर्स” का होगा कॉन्स फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

Back to top button
close