छत्तीसगढ़

EXCLUSIVE: 13 को छत्तीसगढ़ आएंगे नड्डा, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का लेंगे जायजा

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से एक दिन पूर्व 13 अप्रैल को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा छत्तीसगढ़ आ रहें हैं। वे सुबह आठ बजे दिल्ली जेट एयरवेज फ्लाइट से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे। वे प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेंगे। श्री नड्डा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों में अधिकारियों की बैठक लेंगे।

श्री नड्डा जांगला आयोजित कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण करेंगे। उल्लेखनीय है कि जांगला में पीएम मोदी की के आने से पहले सुरक्षा को लेकर काफी तैयारी की गई है। पीएम ने दौरे के पहले सभी इलाकों में सर्चिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के दिन भी सुबह से पुलिस आसपास के सभी इलाकों में जांच अभियान चलाएगी। यह भी देखे – प्रोफेशनल केवल टैक्स पटाकर न करे शाम को चाय पर चर्चा, कांग्रेस उन्हें राजनीति में आने का दे रही है मौका: शशी थरुर

Back to top button
close