क्राइमस्लाइडर

बाइक पर ले जा रहा था साढ़े 17 किला गो मांस, पकड़ा गया

जांजगीर चाम्पा। बाइक पर 17 किलो 500 ग्राम गो मांस की तस्करी करते हुए एक युवक को पुलिस ने धरदबोचा है। घटना जांजगीर-चांपा की है कि जहां पुलिस को मुखबिर से एक युवक द्वारा बाइक से गोमांस की तस्करी की सूचना मिली। इस पर एसपी नीतू कमल के निर्देश पर हसौद पुलिस ने एक युवक को बाइक पर 17 किलो 500 ग्राम गो मांस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।


नरियरा निवासी मनीराम रोहिदास गो मांस को बेचने के फिराक में घूम रहा था तभी इसकी सूचना एसपी जांजगीर को मिली। इस पर हसौद पुलिस ने घेराबंदी कर युवक की बाइक पर रखे मांस की जाँच कराई गई, तब जाकर पुष्टि हो गई।

यह भी देखे – मरी पत्नि को जिंदा करने खा रहा था कुत्तों का मांस और केंचुली

Back to top button
close