मरी पत्नि को जिंदा करने खा रहा था कुत्तों का मांस और केंचुली

आगरा। इंसान किस हद तक अंधविश्वासों में जकड़ा है, इसका उदाहरण आगरा में देखने को मिला। जादू-टोना और मरचुकी पत्नि को फिर पाने और उसे जिंदा करने की लालश में एक व्यक्ति कुत्ते, चूहे और सांप केंचुली की खा रहा है।
पत्नि की मौत के बाद आगरा का रहने वाला यह व्यक्ति मानसिक रुप से अवस्था हो गया था और पत्नि को जिंदा करने के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा लेने लगा। उसने यहां-वहां से अघोरी बाबाओं के बारे में सुन रखा था और वह भी उनके जैसा व्यवहार करने का प्रयास करने लगा। हालांकि वे वह उनके नक्शेकदम पर नहीं था और अधूरी जानकारी के हिसाब से काम कर रहा था। आगरा के थाना जगदीशपुरा यहा व्यक्ति (बाबा) खाना बना रहा था तो उसमें से काफी बदबू आ रही थी। जब लोगों ने पता किया तो बाबा ने बताया कि वो अपनी मरी हुई पत्नि को जिंदा करना चाहता है और इसके लिए तंत्र क्रिया करता है। जिसके लिए उसे शक्ति की जरुरत है, इसलिए वह कुत्ते के बच्चों की बलि देकर उनका मांस खाता है। उसने केंचुली खाने की बात भी स्वीकारी। फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त में है और उसका इलाज किया जा रहा है।