
धमतरी। सडक़ हादसे में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई है। जवान जम्मू-कश्मीर से छुट्टी लेकर अपने गांव भंवरमरा आया हुआ था. सडक़ पर बाइक की संतुलन बिगडऩे से ये हादसा हुआ है। सिर पर गंभीर चोट आने की वजह से उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह मामला केरेगांव थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक जवान का नाम वेदप्रकाश है, जो कि उधमपुर जम्मू-कश्मीर के 187 बटालियन में पदस्थ था। बुधवार देर रात की यह घटना बताई जा रही है. घर के किसी काम से वह बाहर निकला हुआ था, तभी कोरेगांव कुम्हड़ाइन देवी मंदिर के पास उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया जिससे वह सडक़ गिर गया। उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई। जवान को पास में मौजूद लोगों ने आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से जवान के घर में मातम पसरा हुआ है।