छत्तीसगढ़सियासत

तरुण सागर जी के बेबाक प्रवचन, सिद्धांत व संदेश सदैव समाज को सही रास्ता दिखाते रहेंगे-बृजमोहन

जैन मुनि तरुण सागर के निधन पर किया गहरा दु:ख व्यक्त

रायपुर। अपने कड़वे वचन से समाज को सत्य का दर्पण दिखाने वाले जैन मुनि तरुण सागर के निधन पर प्रदेश के धर्मस्व-कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि उन्होंने संपूर्ण मानवता की रक्षा के लिए जीवन जिया।

आज हर धर्म-हर समाज के लोग उनके विचारों से प्रभावित है। मेरा सौभाग्य रहा कि ऐसे महान संत का सानिध्य मुझे मिला है। निवास पर पधारकर हमें आशीर्वाद प्रदान किया था। उनके द्वारा प्रदत्त आशीर्वचन आज हमें सद्मार्ग पर चलने प्रेरित करते है। उनके बेबाक प्रवचन, सिद्धांत व संदेश, सदैव समाज को सही रास्ता दिखाते रहेंगे। दु:ख की इस घड़ी में ईश्वर उनके समस्त श्रद्धालुओं एवं अनुयायियों को शक्ति प्रदान करें।

यह भी देखें : राज्य सहकारी मत्स्य महासंघ में मनोनीत संचालकों ने की बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात 

Back to top button