
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी मत्स्य महासंघ मर्यादित रायपुर संचालक मंडल में राज्य शासन ने तीन नए सदस्यों को नामांकित किया है। इन सदस्यों में डॉ.जीवन जलछत्री, सोहन धीवर और बबला होतवानी शामिल है।
तीनों सदस्यों ने आज प्रदेश के मत्स्य पालन कृषि सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात की। श्री अग्रवाल ने नामांकित तीनों सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
यह भी देखें : देश के अग्रणी राज्योंं की श्रेणी में शुमार हो रहा हमारा छत्तीसगढ़-बृजमोहन अग्रवाल