वायरल

शादीशुदा शिक्षक की करतूत…बनाया 16 साल की छात्रा से शारीरिक संबंध…कोर्ट ने सुनाई ऐसा सजा…अब 10 साल तक नहीं कर सकेगा ये काम…

एक शादीशुदा शिक्षक के 16 साल की छात्रा से शारीरिक संबंध रखने को लेकर 10 साल तक पढ़ाने से बैन कर दिया गया है। मामला ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड का है।
मीडिया रिपोट्र्स में बताया जा रहा है कि छात्रा के परिवार वालों के घर पर नहीं रहने के दौरान 30 साल से अधिक उम्र का शिक्षक उसके घर भी आ जाता था।



इतना ही नहीं, स्कूल कैंप में टीचर पर एक अन्य छात्रा को भी गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया गया. टीचर पर लगाए गए आरोप 2012 से 2016 के बीच के थे।डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, क्वीन्सलैंड के सिविल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल में मामले की सुनवाई हुई।


WP-GROUP

सुनवाई के दौरान टीचर तमाम आरोपों से इनकार करता रहा। टीचर को घटना के खुलासे के बाद सस्पेंड कर दिया गया था। अब उस पर सस्पेंशन के दिन से 10 साल के लिए बैन लगाया गया है।

यह भी देखें : 

हर तरफ दीवाली के शोर के बीच उपहारों का दौर है…तो गिफ्ट मिले तो थोड़ी सावधानी जरूर रखें…यहां घर के बाहर रखा गिफ्ट पैक खोलते हुआ जोरदार धमाका…झुलस गई दो बहनें…

Back to top button