नक्सलियों ने दो मिक्सर मशीनें फूंकी…31 को किया नक्सल बंद का ऐलान…

जगदलपुर। सुकमा जिले में आज फिर नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे दो मिक्सर मशीनों को आग के हवाले कर दिया। आगजनी में मशीनें जलकर क्षतिग्रस्त हो गई हैं। नक्सलियों ने कार्यस्थल पर मौजूद श्रमिकों को जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। इसके साथ ही नक्सलियों ने 31 जनवरी को बंद का भी ऐलान किया है। नक्सलियों की इस करतूत से इलाके में देहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के मुताबिक फूलबगड़ी थाना क्षेत्र के नीलावाराम इलाके में सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। हालांकि नक्सलियों के बंद के एलान के बाद सड़क निर्माण का कार्य रोक दिया गया था।
बावजूद इसके नक्सलियों ने वहां खड़ी मिक्सर मशीनों को आग के हवाले कर दिया। उल्लेखनीय है कि नक्सली 25 से 31 जनवरी तक शहीद सप्ताह मना रहे हैं और कल 31 जनवरी को बंद का ऐलान किया है। अपने बंद को सफलीभूत करने के इरादे से नक्सली बस्तर में लगातार हिंसक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और ग्रामीणों से बंद को सफल बनाने की भी अपील कर रहे हैं।
गौरतलब है कि लगातार नक्सली इलाके में पर्चे फेंककर केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन का विरोध कर रहे हैं। मंगलवार को भी नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ की सीमा से महज 5 किमी दूर ओडिशा के मलकानगिरी में एक यात्री बस में आग लगा दी थी और दंतेवाड़ा जिले में मालगाड़ी रोककर उसमें बेनर बांधकर चालक से मोबाईल लूट लिया था।
यह भी देखें : नक्सली चाहते हैं बस्तर का विकास…17 सूत्रीय मांगों का पर्चा फेंक पहली बार की सरकार से मांग…