छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में भूपेश बघेल को देख खुश हुए नवदम्पति… हर कोई लेना चाहता था सेल्फी…सीएम ने किसी को नहीं किया निराश…और…

रायपुर। रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में हुए मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में वर-वधुओं की मुख्यमंत्री संग सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। हर कोई विवाह के पल को मुख्यमंत्री के साथ कैद कर यादगार बनाना चाहता था।



मुख्यमंत्री ने भी नव दंपत्तियों को निराश नहीं किया और खुद सेल्फी ली। धरसींवा के लोकेश और धनेश्वरी ने मुख्यमंत्री संग सेल्फी लेने के लिए कैमरा आगे किया और मुख्यमंत्री ने भी खुशी से उनके साथ फोटो खिंचवाई।
WP-GROUP

रायपुर के मोवा निवासी पवन कुमार और शिवानी कुर्रे के विवाह में साथ आई श्रीमती साधना वर्मा ने खुद मुख्यमंत्री से सेल्फी लेने का निवेदन किया तो मुख्यमंत्री ने उन्हें निराश न करते हुए उनके फोन से खुद सेल्फी ली। इसी तरह कई जोड़ों ने मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेकर अपने विवाह को यादगार बना लिया।

यह भी देखें : 

बारातियों को लेकर जा रही बस नदी में गिरी…24 की मौत…

Back to top button
close