है तो स्कूल, पर शिक्षक हैं न बच्चे, जानें कहां है ये अटपटा स्कूल

जगदलपुर। संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की व्यवस्था कितने लचर तरीके से हो रही है। इस बात का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि ऐसे कई स्कूल संचालित हो रहे हैं जो रिकार्ड में संचालित है, लेकिन इनमें पढऩे वाले बच्चों और पढ़ाने वाले शिक्षकों की अता-पता ही नहीं है। यह सुनकर अटपटा जरूर लगता है लेकिन ऐसा एक स्कूल आज भी रिकार्ड में संचालित है जहां न तो बच्चे पढऩे आते हंै और न ही कोई शिक्षक यहां आते हुए देखा गया है।
उल्लेखनीय है कि यह स्कूल आज भी बीजापुर जिले के अंतर्गत भैरमगढ़ विकासखंण्ड के तहत गुफा गांव में नदी के उस पार संचालित है जहां बच्चों की उपस्थिति शून्य है और शिक्षक वहां कभी जाते देखे नहीं गए।
गांव के ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस गांव में बहुत पहले एक झोपड़ी में स्कूल लगा करता था और पढऩे के लिए बच्चे भी आते थे और पढ़ाने के लिए एक शिक्षक की भी नियुक्ति यहां की गई थी। कुछ वर्षो तक यह स्कूल संचालित होता रहा। लेकिन वर्तमान में यह स्कूल बिना बच्चों के हो गया है। स्कूल में भर्ती होने कोई बालक यहां नही आया और पहले पढ़ रहे बच्चे पांचवी उत्तीर्ण होकर अब यहां पर पढऩे के लिए आने में रूचि नहीं रखते। इस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह स्कूल पिछले कई वर्षो से संचालित हैं और पहले कुछ बच्चे पढऩे के लिए आते थे लेकिन आगे पढऩे की रूचि पास होने वाले विद्यार्थियों में नही है तथा पालक अपने बच्चों को यहां पढ़ाने में रूचि नही रखते। इस वर्ष तो एक भी बच्चे ने स्कूल में प्रवेश नहीं लिया।
यह भी देखें – बेकाबू चारपहिया ने स्कूली बच्चों को कुचला 9 की मौत, 24 घायल