क्राइमदेश -विदेश
बेकाबू चारपहिया ने स्कूली बच्चों को कुचला 9 की मौत, 24 घायल

मुजफ्फरपुर। स्कूल से छट्टी होने के बाद बाहर निकल रहे बच्चों को बेकाबू बोलेरो ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसकी वजह से 9 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 24 बच्चे घायल हो गए है। घटना दोपहर की है। पुलिस के मुताबिक मुजफ्फरपुर के अहियापुर के झपहां गांव में स्थित एक स्कूल के बाहर हादसा हुआ। पुलिस ने जानकारी दी है कि बच्चे दौड़कर सड़क पार कर रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने उन्हें चपेट में ले लिया। ऐसा बताया जा रहा है कि चालक नशे में था। बच्चों को कुचलने के बाद भी वह रुका नहीं और तेज रफ्तार गाड़ी ने आगे जाकर करीब 16-17 और लोगों को भी कुचला।