छत्तीसगढ़
पानी की तलाश में गांव पहुंचा तेंदुआ, ग्रामीणों की भीड़, सरकारी अमला मौके पर

बलौदाबाजार। गरमी की वजह से अब जंगली जानवर पानी की तलाश में गांव और शहर की ओर आ रहे हैं। रविवार को बलौदाबाजर के अंतर्गत आने वाले डमरु गांव में तेंदुआ आ गया। तेंदुआ एक खेत में पेड़ चढ़ा हुआ था। थोड़ी देर बाद वह गांव के महामाया मंदिर के पास के पेड़ में जाकर बैठ गया। तेंदुए को काबू करने की कोशिश में वन विभाग का अमला लगा है। तेंदुए को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है। गांव में वन अमला व पुलिस बल तैनात किया गया है।
वन विभाग और पुलिस का कहना है कि तेंदुआ पानी की तलाश में गांव की तरफ आया है। अमलकुंडा गांव बिल्कुल वन परिक्षेत्र से सटा हुआ है, इसलिए वह यहां पहुंच गया है। तेंदुए के गांव में आने की सूचना गांववालों ने पुलिस को दी थी।
यहाँ भी देखे – बोरे में दबे मजदूर, इंस्पेक्टर साहब ने ली सेल्फी