छत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर : बीजापुर में नक्सलियों का उत्पात, 3 यात्री बस समेत 6 वाहन फूंके, एक ग्रामीण की हत्या कर दी

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बीती रात भारी उत्पात मचाते हुए नक्सलियों ने 3 यात्री बस एवं 3 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। साथ ही मुखबिरी के संदेह में एक ग्रामीण सोढ़ी मुन्ना की हत्या कर लाश सड़क पर फेंक दी। घटना स्थल पर माओवादियों ने बैनर—पोस्टर भी छोड़े हैं, जिसमें उन्होंने दो मार्च को बीजापुर जिले के पुजारी कांकेर में हुयी मुठभेड़ को फर्जी करार दिया है। घटना के बाद से यात्रियों में दहशत का माहौल है।
नक्सलियों ने दोरनापाल थाना क्षेत्र के कुड़ती के पास घटना को अंजाम दिया है। दो दिन पहले तेलंगाना के ग्रेहाउण्डस दस्ते ने बार्डर पर दस नक्सलियों को मार गिराया था, इसी के विरोध में नक्सलियों ने उक्त हिंसक वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आगजनी में क्षतिग्रस्त दो बसें तेलंगाना स्टेट ट्रांसपोर्ट की है और तीसरी बस छत्तीसगढ़ की है। सभी बसें जगदलपुर से हैदराबाद जा रही थीं। इसके अलावा नक्सलियों ने 3 अन्य ट्रकों को भी जलाकर राख कर दिया।


प्रत्यक्षदर्शियों यात्रियों के अनुसार आगजनी की घटना को अंजाम देने 30 से ज्यादा सशस्त्र वर्दीधारी नक्सली मौके पर पहुंचे थे। जगदलपुर से हैदराबाद जा रही बस को कुड़ती सीआरपीएफ कैंप से डेढ़ किमी दूर रोक लिया गया, इसके पीछे बैलाडिला से हैदराबाद जा रही बस भी थी, इसके बाद मलकानगिरी से हैदराबाद जा रही एआरएमटी की बस को रोका गया। तीनों बसों में सवार यात्रियों को उतारकर नक्सलियों ने उनमें आग लगा दी। इसके साथ ही मौके पर तीन ट्रकें भी आ गईं, एक-एक कर नक्सलियों ने सभी वाहनों का डीजल टैंक फोड़कर उन्हें भस्मीभूत कर दिया। वाहनों को आग लगाने से पहले नक्सलियों ने सभी यात्रियों को नीचे उतारकर एक जगह बैठा दिया था। करीब एक घंटे तक नक्सली मौके पर उत्पात मचाते रहे, वाहनों के पूरी तरह जल जाने के बाद नक्सलियों ने यात्रियों को रिहा कर दिया। घटना के बाद नक्सली भी जंगल की ओर रफूचक्कर हो गए। समस्त यात्री विशेषकर छोटे—छोटे बच्चों को लिये महिला यात्री 10-12 किमी पैदल चलकर दोरनापाल पहुंचे, यात्रियों की चेहरे पर नक्सलियों को खौफ साफ नजर आ रहा था।


पुलिस दबाव व मुठभेड़ों से बौखला गए हैं नक्सली – मीणा
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा एवं डीआईजी पी सुंदरराज ने कहा कि पुलिस के चौतरफा दबाव और दो मार्च को बीजापुर में हुयी मुठभेड़ में मारे गए 10 सदस्यों से नक्सली बौखला गये हैं, इसीलिए खासकर तेंगलाना राज्य की बसों को निशाना बनाया गया है। नक्सलियों ने एक यात्री सोढ़ी मुन्ना की भी हत्या कर दी है, जो हाल ही हत्या के मामले में जेल से छूटकर आया था।

यह भी देखें – नक्सली कर रहे स्कूली बच्चो का मोबाइल इस्तेमाल

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471