क्राइमखबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़

EXCLUSIVE: नक्सली कर रहे स्कूली बच्चो का मोबाइल इस्तेमाल,क्यों पढ़े पूरी खबर

जगदलपुर। अब नक्सली अपने मंसूबों को पूरा करने ग्रामीण स्कूली छात्रों के मोबाईल का उपयोग करने से भी नहीं चूक रहें हैं। नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों द्वारा ग्रामीण इलाके के पढऩे वाले स्कूली छात्रों के मोबाईलों का दुरुपयोग किए जाने की खबर मिली है। खबर यह भी है कि बढ़ते दबाव और अपने लोकेशन को सुरक्षा बलों द्वारा चिन्हित करने की कोशिश के कारण नक्सली यह कदम उठा रहे हैं। उक्त जानकारी सुरक्षाबलों को कुछ माओवादियों के मोबाईल कॉल से प्राप्त हुई और उन्होंने उस स्थान को चिन्हित कर संबंधित स्थल पर पहुंचकर मोबाईल का लोकेशन तलाश किया, तब उन्हें जानकारी मिली कि यह मोबाईल नंबर तो बंदूक की नोंक पर छात्रों से हथिया कर अपनी सूचनाओं का आदान-प्रदान किया था।



इसमें से अधिकांश क्षेत्रों की उपस्थिति संबंधित चिन्हित किए गए छात्रों की ही पाई गई। पुलिस इस संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त कर रही है। ज्ञात हो कि उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए कुछ ग्रामीण छात्र स्थानीय छात्रावास में रहकर अपना अध्ययन करते हैं। इस प्रकार यहां उनकी उपस्थिति और नक्सलियों द्वारा यहां की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा खतरा हो सकता है। पुलिस के द्वारा छात्रों से की गई पूछताछ के प्रति स्थानीय संयुक्त हॉस्टल संघ द्वारा भी प्रतिवाद किया गया है और उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग भी की है। पुलिस सूूत्रों ने बताया कि इस संबंध में नक्सलियों द्वारा उपयोग किए नंबरों के लोकेशन यहीं पाये गये हैं और पुलिस अपनी जांच कर रही है।

Back to top button
close