Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

BIG BREAKING : दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दो बच्चों की मौत

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में अपने रिश्तेदार की शादी में गुरुवार को पूरे परिवार ने खुशियां मनाई। शुक्रवार सुबह परिवार के लोग एक साथ कार से वापस आ रहे थे की अचानक अंबिकापुर दतिमा मार्ग पर राई जंगल के समिप कार पेड़ से जा टक्कराईं जिससे खुशी पल भर में मातम में बदल गया, जहां एक परिवार के 2 बच्चों की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। घटना कार चालक को अचानक झपकी आने की वजह से हुआ। हादसे में कार 15 फीट दूर पेड़ सेे जा टकराई। वहीं चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के अनुसार अघिना सलका के बस स्टैंड स्थित विजय स्वीट्स के संचालक विजय गुप्ता अपने परिवार के ही अमित गुप्ता के कार क्रमांक सीजी 15 बी 6725 से अपने परिवार के साथ ग्राम बात बतौली अपने रिश्तेदार के यहा शादी समारोह से वापस आ रहे थे जिसमें विजय गुप्ता की धर्मपत्नी शर्मिला गुप्ता व उनके दो बच्चे नमन गुप्ता (8 वर्ष) व सोनू गुप्ता (6 वर्ष) एवं वाहन मालिक अमित गुप्ता की माता पार्वती गुप्ता भी साथ में थे।

शादी समारोह निपटाकर वापस लौटते वक्त तड़के चार बजे अंबिकापुर दतिमा मार्ग में राई जंगल में अचानक कार चालक अमित गुप्ता को झपकी आ जाने से कार का संतुलन बिगड़ गया व कार हवा में लहराते हुए रोड से 15 फीट दूर जंगल के बड़े पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भयावह थी की सामने के पूरे परखच्चे उड़ गए। साथ ही ड्राइवर के बगल शीट में बैठे विजय गुप्ता के दोनों पुत्र नमन गुप्ता व सोनू गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई व वाहन में सवार अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। अंधेरे में घटना होने के कारण रोड में चलने वाले लोगो को कार दिखाई नहीं पड़ी और अचेत पड़े विजय गुप्ता द्वारा अपने घर में जानकारी दी तब जाकर घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

यहाँ भी देखे – बारातियों से भरा ट्रक गिरा, 21 की मौत, जानें कहां हुआ ये दर्दनाक हादसा

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471