छत्तीसगढ़सियासत

कांग्रेस को मजबूत करने राहुल गांधी फिर एक्टिव करेंगे सुपर 40, बूथ स्तर पर काम करने नई रणनीति

रायपुर/दिल्ली। लगातार हार से परेशान राहुल गांधी अब एक नई रणनीति पर काम कर रहे हैं। अब वे एकदम निचले स्तर पर जाकर पार्टी को मजबूत करने की नीति पर काम करने वाले हैं। इसके लिए अब राहुल गांधी देशभर से चुनकर आए 40 की टीम को फिर एक्टिव कर रहे हैं, जो लगातार बूथ स्तर पर जाकर काम करेंगे। इसके लिए राहुल गांधी ने बकायदा टीम में शामिल करीब 30-40 नेताओं को फिर से पूछा है और लिखकर देने को कहा है कि वे कितने दि पार्टी को दे सकतें है। यह मशक्कत 2018 में होने वाली विधानसभा चुनाव और 2019 की लोकसभा चुनाव के लिए है।

राहुल गांधी ने त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के रिजल्ट के बाद अब फिर एक बार बूथ स्तर पर काम करने की जरुरत पर जोर देना शुरु कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस साल कई राज्यों में चुनाव होने वाले है, इसलिए जो लोग समय दे सकते हैं वे हां कहे और जो समय नहीं दे सकते वे स्पष्ट रुप से मना कर सकते हैं। राहुल गांधी का कहना है कि पार्टी का मजबूत करने के लिए निचले स्तर तक काम करना जरुरी है। उनका कहना है कि पार्टी को लोगों के बीच जाकर खुद के बारे में समझाना होगा। अपनी नीतियों से उन्हें अवगत कराना होगा। तभी कांग्रेस फिर वहीं पहुँचेगी जहां थी, लेकिन इसके लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे।

 यह भी देखे – राहुल गांधी से मुलाकात के बाद अरविंद नेताम की कांग्रेस वापसी!

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471