राहुल गांधी से मुलाकात के बाद अरविंद नेताम की कांग्रेस वापसी!

रायपुर। आदिवासी नेता अरविंद नेताम की कांग्रेस वापसी की कवायद शुरु हो गई है। इस साल होने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस गंभीरता पूर्वक कार्य कर रही है। इसी के मद्देनजर वह सभी लोगों को साधने का प्रयास कर रही है। बस्तर इलाके में इस बार भी विधानसभा सीटों पर अच्छा प्रदर्शन दोहराने के लिए पार्टी ने रणनीति बनानी शुरु कर दी है। 2012 में अरविंद नेता को एनडीए के उप-राष्ट्रपति के उम्मीदवार को समर्थन देने के बाद पार्टी से बाहर कर दिया गया था। अरविंद नेताम कांग्रेस में किसी जमाने में छत्तीसगढ़ का बड़ा चेहरा हुआ करते थे, लेकिन अब वे हाशिए पर है। 2018 के शुरुआत से ही आदिवासी नेता ज्यादा सक्रिय है। अभी कुछ दिनों पहले राजधानी के रावणभाठा मैदान में आदिवासियों ने बहुत बड़ी रैली की थी। ऐसी जानकारी है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल अरुण उरांव और अरविंद नेताम की दो बार मुलाकात हो चुकी है। अब अरविंद नेता की राहुल गांधी से मुलाकात होने के बाद उनकी कांग्रेस में वापसी हो सकती है।