
कोरबा। पाली थाना क्षेत्र के मादन इलाके में एक विवाहित महिला ने मादन ग्राम पंचायत से लगे वन विभाग के पिछले हिस्से पर फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसने किन वजहों से यह कदम उठाया है यह मालूम नहीं चल सका है। आसपास के लोगो की माने तो मृतका मादन गाँव की रहने वाली रानी कंवर है।
पुलिस ने शव को बरामद कर अस्पताल रवाना कर दिया है। बताया जा रहा हैं की आज सुबह रानी मतदान कर वापिस लौटी थी। उसकी ऊँगली में स्याही का भी निशान देखा जा सकता है और फि र सीधे फ ारेस्ट ऑफि स के पिछले हिस्से में चल रहे निर्माण कार्य वाली जगह पर पहुंची।

यहां एक बहेरा नाम का पेड़ मौजूद है जिसमे उसने फं दा बनाया और गले में डालकर दीवार पर चढ़ फ ंदे पर झूल गई। बहरहाल उसके परिजनों को इसकी सूचना दी जा चुकी है वही उनसे किन वजहों से यह आत्मघाती कदम उठाया इसकी जाँच चल रही है।
यह भी देखें :





