क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : दिल दहला देगी ये घटना….पति-पत्नी विवाद के चलते महिला ने दो मासूमों की कर दी हत्या…सेप्टिक टैंक में छुपा दिया शव…बच्ची को मारने की थी तैयारी…तभी परिवारवालों की पड़ गई नजर…फिर…

रायपुर। जांजगीर जिले के ग्राम बिरगहनी में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पति-पत्नी के आपसी विवाद में पत्नी ने अपने दो मासूम बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी व तीसरे बच्चे की हत्या करने की योजना बना रही थी तभी घटना की जानकारी परिवार वालों को हो गई व महिला को पुलिस के हवाले कर दिया।



मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर चांपा स्थित ग्राम बिरगहनी में सोमवार की रात्रि अनीता यादव का किसी बात को लेकर अपने पति बलराम यादव के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद आवेश में आकर महिला ने अपने दो बेटे व एक बेटी की हत्या का योजना बनाकर डेढ़ साल के बेटे व दो माह के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी।

लाश को पड़ोसी के घर शौचालय में छुपा दिया। वही अपने 6 साल की मासूम बेटी की हत्या करने की योजना बनाते समय घटना के बारे में परिवारजनों को पता चल गया व सारा मामला सामने आ गया।
WP-GROUP

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी पारुल माथुर,एसडीओपी एवं थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया है। व महिला को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। (एजेंसी)

यह भी देखें : 

देशभर में NRC लागू होगा या नहीं? लोकसभा में गृह मंत्रालय ने दिया ये लिखित जवाब…

Back to top button
close