वायरल

छत से आती थी कुछ अजीब आवाजें, खुलासा हुआ तो पहले निकली चीख फिर हुआ ये

जार्जिया में रहने वाली लीजा ने जब पहली बार अपने घर की छत पर कुछ अजीब सी आवाजें सुनीं तो उसे इग्नौर कर दिया। लेकिन लगातार आ रही आवाजें सुनकर वो परेशान रहने लगी। देखते ही देखते छह महीने बीत गए। लीजा से जब रहा नहीं गया तो उसने विशेषज्ञों की मदद ली।(Bees Attack)



जब एक्सपर्ट ने घर का मुआयना किया तो पाया कि कमरे की सीलिंग में मधुमक्खियों ने अपना डेरा जमा रखा है। एक, दो नहीं लगभग एक लाख से ज्यादा मधुमक्खियों ने छत की सीलिंग पर कब्जा कर रखा था। पहली बार मधुमक्खियों को देखकर लीजा की चीख ही निकल पड़ी। लेकिन जब सीलिंग में 60 पाउंड (27 किलो) शहद मिला तो बिना देर किए लीजा ने थोड़ा सा डब्बे में भर लिया। सीलिंग को बंद कर दिया ताकि वे दोबारा यहां डेरा न डाल दें।

यह भी देखें : गन्ने का रस निकालने के बाद बची रेशे का इतना अच्छा इस्तेमाल कर रहा रेलवे (Bees Attack)

Back to top button
close