
राजनांदगांव: नगर पालिक निगम राजनांदगांव द्वारा होम आईसोलेशन के दौरान किसी भी सहायता के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसके अंतर्गत होम आईसोलेशन या कन्टेमेंट जोन के नियमों का उल्लंघन होने पर टोल फ्री नंबर 112 में संपर्क किया जा सकता है।
इसी प्रकार साफ-सफाई के लिए स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय यादव के मोबाईल नंबर 9424116018, सेनेटाईजेशन के लिए उप अभियंता श्री प्रणय मेश्राम के मोबाईल नंबर 8319726288, पेयजल सुविधा के लिए प्रभारी अधिकारी श्री् सुरेन्द्र साव के के मोबाईल नंबर 9302892162, होम आईसोलेशन में कोविड पॉजिटिव मरीजों के दवाई वितरण एवं स्टीकर चस्पा के लिए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे के मोबाईल नंबर 9827174966,
आईसोलेशन उपचार के दौरान मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए समाज कल्याण अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर के मोबाईल नंबर 9300763925, लॉकडाउन के दौरान व्यवसायिक प्रतिष्ठान या दुकान खोले जाने पर शिकायत के लिए के मोबाईल नंबर राजस्व अधिकारी श्री संजय भीमटे के मोबाईल नंबर 7000328569,
स्ट्रीट लाईट से संबंधित शिकायत के लिए सहायक अभियंता श्री अतुल चोपड़ा के मोबाईल नंबर 8815190725, अन्य शिकायत के लिए हेल्प लाईन निदान 1100 एवं मेयर हेल्प लाईन 07744-222214 तथा अन्य जानकारी के लिए जनसंपर्क अधिकारी श्री देवेन्द्र सोनी के मोबाईल नंबर 9827196768 पर संपर्क किया जा सकता है।