देश -विदेशयूथस्लाइडर

IES परीक्षा के लिए आवेदन शुरू… ये है शैक्षिक योग्यता और आवेदन का तरीका…

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा 2021 (IES Exam 2021) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, आईईएस परीक्षा (IES Exam) के लिए आवेदन प्रक्रिया 07 अप्रैल 2021 से शुरु हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अप्रैल 2021 है.

इस परीक्षा के माध्यम से संघ लोक सेवा आयोग वाणिज्यिक सेवा के पदों के लिए 15 उम्मीदवारों का चयन करेगा. बता दें कि आयोग हर साल आईएएस परीक्षा की तरह ही आईईएस परीक्षा का आयोजन करता है.

जिसमें देशभक के वह युवा आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने इकॉनोमिक्स यानी अर्थशास्त्र में परा-स्नातक की डिग्री हासिल की हो.

संस्था का नाम- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)

परीक्षा का नाम- भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा 2021 (IES Exam 2021) 2021 (IES Exam 2021)

शैक्षणिक योग्यता- इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से इकॉनोमिक्स/अप्लाइड इकॉनोमिक्स/बिजनेस इकॉनोमिक्स/इकॉनोमैट्रिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की हो.

आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट का प्रावधान है. उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 अगस्त 2021 के आधार पर की जाएगी.

आवेदन शुल्क- सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 200/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी/एसटी और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.पदों की संख्या- पदों की कुल संख्या 15 है.

महत्वपूर्ण तिथियां-

आवेदन शुरु होने की तिथि- 07 अप्रैल 2021

आवेदन करने की आखिरी तिथि- 27 अप्रैल 2021

कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट

https://upsconline.nic.in/mainmenu2.php पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.

Back to top button