Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर के इन इलाकों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन… मिले इतने नए मरीज…

छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर में भी दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि रायपुर के कई और इलाकों को कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है।

इन इलाकों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन – खमतराई थाना अंतर्गत कल्प विहार, जय हिंद कॉलोनी कंटेनमेंट जोन घोषित, आजाद चौक थाना अंतर्गत रामकुंड, आजाद चौक थाना अंतर्गत करबला तालाब शीतला/शनि मंदिर के सामने, उरला थाना अंतर्गत नागेश्वर नगर, आजाद चौक थाना अंतर्गत दशहरा मेदान के पास के पास, आजाद चौक थाना अंतर्गत ब्राम्हणपारा , सिविल लाईन थाना अंतर्गत सूर्या अपार्टमेंट, सिविल लाईन थाना अंतर्गत शंकर नगर के काली माता वार्ड क्रमांक 30 और खमतराई थाना अंतर्गत हर्षित विहार काॅलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

Back to top button