Breaking Newsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: दो हाथियों ने कुचला वृद्ध को…बस्ती में घुस जमकर मचाया उत्पात…

कोरबा। केंदई वन परिक्षेत्र के ग्राम बनिया में बीती रात को दो हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। बस्ती में घुस आए हाथियों में एक दंतैल ने एक बुजुर्ग को सूंड से पटक दिया और पैर से रौंद दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

जिला मुख्यालय से करीब 70 दूर ग्राम बनिया में शुक्रवार की रात करीब 9 बजे जंगल में विचरण कर रहे दी हाथी आ धमके। बस्ती के अंदर हाथियों के घुस आने से ग्रामीणों के बीच अफ रा-तफ री मच गई और जान बचाकर भागने लगे। इस बीच एक कच्चे मकान को तोड़कर हाथी ने रामसिंह को अपनी चपेट में ले लिया।

बताया जा रहा है की वह भाग नहीं सका और उसे हाथी ने कुचल दिया। इस घटना के बाद भी हाथी गांव के एक मकान के आगे जमे रहे। इस वजह से एक वृद्घ महिला व दो बच्चे घर के अंदर फं से रहे। ग्रामीणों ने हाथियों को खदेडऩे मसाल जलाए एवं टॉर्च की रौशनी भी दिखाई पर कामयाब नहीं हुए। हाथी टस से मस नहीं हुए तो वन विभाग को इसकी सूचना दी गई, पर समय पर अमला नहीं पहुंचा।

Back to top button
close