छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

भाजयुमो को मिला टारगेट…बड़ी संख्या में बीजेपी का सदस्य बनाने…स्कूल,कालेज और कोचिंग सेंटरों के सामने लगाएंगे स्टाल

रायपुर। एकात्म परिसर में भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर हुई। बैठक में सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने युवा मोर्चा को जिम्मेदारी दी गई हैं।

प्रदेश के 408 मंडलों के नियुक्त मंडल सदस्यता प्रभारी को भी इस बैठक में शामिल किया गया हैं। वहीं भाजयुमो कार्य समिति की बैठक में भाजयुमो को सदस्यता अभियान में मिला बड़ा टारगेट दिया गया हैं। टारगेट पूरा करने के लिए स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटरों के सामने स्टॉल लगाकर भाजयूमो युवाओं को बीजेपी के सदस्य बनाने की रणनीति बनाई हैं।





WP-GROUP

बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, प्रदेशाध्यक्षअध्यक्ष विक्रम उसेंडी,सांसद सुनील सोनी,पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और संगठन महामंत्री पवन साय सहित कई नेता प्रमुख रूप से शामिल हुए।

यह भी देखें : 

जबरन मांसाहार बनाने की साजिश…प्रकाश मुनि ने 16 तारीख तक सरकार को समय दिया समय…कबीर पंथियों की बात सरकार को माननी चाहिए-धरमलाल कौशिक

Back to top button
close