छत्तीसगढ़स्लाइडर

रवि भवन के इस दुकान में पुलिस ने मारा छापा… कापी राईट एक्ट का मामला दर्ज… जानिए क्या है पूरा मामला…

रायपुर: राजधानी रायपुर में व्यावसायिक काम्पलेक्स रवि भवन में स्थित तिरूपति नावेल्टी कैप में पुलिस ने छापा मारकर यूनाइटेड ओवर्सिस ट्रेड कंपनी का डूप्लीकेट कैप, मोजा व ग्लब्स आदि जब्त किया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूनाइटेड ओवर्सिस ट्रेड कंपनी मथूरो रोड नई दिल्ली के फिल्ड मैनेजर मुकेश कुमार ने गोलबाजार थाना में शिकायत की थी कि रवि भवन में भूतल स्थित तिरूपति नावेल्टी कैप शॉप द्वारा उनकी कंपनी का डूप्लीकेट कैप, मोजा व गल्ब्स की बिक्री की जा रही है।

इस शिकायत के बाद पुलिस ने उक्त शॉप में छापा मारते हुए दुकान से यूनाइटेड ओवर्सिस ट्रेड कंपनी का डूप्लीकेट कैप 540 नग, मोजा 120 नग एवं ग्लब्स 120 नग जब्त किया। पुलिस ने आरोपी दुकान संचालक आकाश नागवानी पिता केशव दास 31 वर्ष के खिलाफ कॉपी राईट एक्ट 51, 63 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।

Back to top button
close