छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

केन्द्र के खिलाफ राज्य सरकार का प्रदर्शन आज से…PCC 38 लाख किसानों का हस्ताक्षर कराने की तैयारी में…13 को करेंगे दिल्ली कूच…

रायपुर। केंद्र सरकार को घेरने के लिए राज्य सरकार आज से प्रदर्शन शुरू करेगी। यह प्रदर्शन कांकेर से शुरू किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी लगभग 38 लाख किसानों का हस्ताक्षर कराने की तैयारी में है। प्रदर्शन के दौरान पीएम मोदी को लिखी गई चिठ्ठी पर हस्ताक्षर लिया जाएगा।



प्रदेश भर में ब्लॉक और जिला लेवल पर आज से आंदोलन शुरू होगा। 13 तारीख को सड़क मार्ग से दिल्ली रवाना होंगे। कांग्रेस कार्यक्रयताओं के अलावा किसानों और व्यापारियों को भी दिल्ली ले जाने की तैयारी है।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

सिमी आतंकी अज़हरुद्दीन उर्फ केमिकल अली के परिजनों के खातों की भी जांच करेगी पुलिस…रायपुर के अलग-अलग बैंक खातों में भिजवाई थी रकम…

Back to top button
close