
रायपुर। सीडी कांड थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अभी कुछ दिनों पहले सीडी को लेकर मचा बवाल थमा भी नहीं था कि एक और वायरल वीडियो आ गया है। जिसमें कांग्रेस की टिकटों की सौदेबाजी हो रही है। इस वीडियों में खुज्जी और डोंगरगढ़ सीट को लेकर बातचीत है।
इस संबंध में एक डॉक्यूमेंट भी सोशल मीडिया में चल रहा है,जिसमें बातचीत का पूरा रिकार्ड है। इस कागजात के ऊपर मिस्टर फिरोज सिद्दकी लिखा है और उसके साथ मोबाइल नंबर भी दिया गया है। जब यह डॉक्यूमेंट खबरीलाल के हाथ लगा तो इसमें दिए गए नंबर पर फोन लगाया और चर्चा की। यह फोन नंबर फिरोज सिद्दीकी का था, जिन्होंने राजनीतिक शुचिता और आपराधिकीकरण को खत्म करने के लिए स्टिंग करने की बताई।
द खबरीलाल ने 9644670008 पर उनसे संपर्क किया था। जो डॉक्यूमेंट सोशल मीडिया पर चल रहा है उसमें बातचीत का पूरा ब्यौरा दिया गया है, हालांकि खबरीलाल इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता, क्योंकि उसे यह कागजात सोशल मीडिया से प्राप्त हुआ है।

यह भी देखें : (बड़ी खबर) VIDEO: कांग्रेस की टिकिट की सौदेबाज़ी, खुज्जी और डोंगरगढ़ सीट का नाम





