Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

(बड़ी खबर) VIDEO: कांग्रेस की टिकिट की सौदेबाज़ी, खुज्जी और डोंगरगढ़ सीट का नाम

कांग्रेस में टिकिट का सौदा करने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। नेशनल न्यूज चैनल टाईम्स नाउ ने इसका पर्दाफाश करते हुए बताया कि कांग्रेस के एक लीडर ने अपने ही पार्टी के एक सीनियर नेता का स्टिंग करने के लिए पैसे के बदले दो सीट देने का प्रस्ताव दिया है।

चैनल ने यह साफ किया कि कांग्रेस नेता की सीडी किसी और ने बनाई है, इसलिए उसका विजिअल नहीं दिखा रहा। लेकिन, उसके पास आडियो है। जिसमें कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता एक व्यक्ति से सीट का सौदा करते हुए सुनाई पड़ रहे हैं। हालांकि कैमरे में कैद हुए कांग्रेस नेता का नाम तो चैनल नहीं दिखाया है, लेकिन स्टिंग आपरेशन में एक पत्रकार से बातचीत करते हुए ये डील करते हुए कांग्रेस नेता दिखाये जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ की राजनीति में इस स्टिंग आपरेशन से भूचाल आ गया है। एक इंग्लिश टीवी चैनल का दावा है कि कांग्रेस के ही एक सीनियर नेता ने अपनी ही पार्टी के दूसरे नेता की सीडी बनाने का खुला आफर दिया है। कमाल की बात ये है कि इस सीडी बनाकर देने के एवज में दो सीटी देने का आफर भी दिया गया है।

इंग्लिश टीवी चैनल टाइम्स नाउ ने रात नौ बजे के प्राइम टाइम डिबेट में इस सनसनीखेज सीडी का खुलासा किया। साथ ही साथ कांग्रेस के नेताओं के साथ डिबेट भी कराया है। इस मामले में बीजेपी के प्रवक्ता ने इसे कांग्रेस का चरित्र करार दिया है। कैमरे में कैद हुए कांग्रेस नेता का नाम तो चैनल नहीं दिखाया है, लेकिन स्टिंग आपरेशन में एक पत्रकार से बातचीत करते हुए ये डील करते हुए कांग्रेस नेता दिखाये जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेता, एक कथित पत्रकार और एक मीडिल मैन के बीच ये पूरी बातचीत की गयी है। चाय की चुस्की के साथ हो रही बातचीत में कांग्रेस नेता बिल्कुल ही रिलेक्स हैं, हालांकि प्रथम दृष्टिया ये बातचीत किसी होटल के कमरे या फिर किसी बड़े हॉल में रिकार्ड की गयी लग रही है। चैनल का दावा है कि कांग्रेस के एक बड़े नेता ने अपने ही नेता की सीडी बनाकर देने का आफर दिया है।(Viral Video)


Back to top button
close